Chapter 9 Raja Vidya Raja Guhya Yoga
Verse 25
Sanskrit
यान्ति देवव्रता देवान्पितृन्यान्ति पितृव्रता: | भूतानि यान्ति भूतज्ञा यान्ति मधाजिनोऽपि माम् ||२५||
Hindi Translation
देवताओं को पूजने वाले देवताओं को प्राप्त होते हैं, पितरों को पूजने वाले पितरों को प्राप्त होते हैं, भूतों को पूजने वाले भूतों को प्राप्त होते हैं और मेरा पूजन करने वाले भक्त मुझ को ही प्राप्त होते हैं। इसलिए मेरे भक्तों का पुनर्जन्म नहीं होता॥२५॥
English Translation
Those who are vowed to gods go to the gods; those who are vowed to the manes reach the manes; those who adore the spirits reach the spirits and those who worship Me come to Me alone. (That is why My devotees are no longer subject to birth and death).
Chapter 9 Raja Vidya Raja Guhya Yoga
Verse 26
Hindi Translation
जो कोई भक्त मेरे लिये प्रेम से पत्र, पुष्प, फल, जल आदि अर्पण करता है, उस शुद्ध बुद्धि निष्काम प्रेमी भक्त का प्रेमपूर्वक अर्पण किया हुआ वह पत्र-पुष्पादि मैं सगुण रूप से प्रकट होकर प्रीतिसहित खाता हूँ॥२६॥
English Translation
Whoever offers Me with devotion a leaf, a flower, a fruit, or water, I accept that pure-hearted devotee’s offering with love.
swipe Swipe to navigate
26 / 34