Chapter 9 Raja Vidya Raja Guhya Yoga
Verse 28
Sanskrit
शुभाशुभफलेरवं मोक्षसे कर्मबन्धने | संन्यासयोगयुक्तात्मा विमुक्तो मामुपैष्यसि ॥२८॥
Hindi Translation
इस प्रकार, जिसमें समस्त कर्म मुझ भगवान् के अर्पण होते हैं—ऐसे संन्यास योग से मुक्त होकर मुझको ही प्राप्त होगा।
English Translation
Thus, the soul who is devoted to Me, renouncing the fruits of all actions, is freed from bondage to work and attains liberation.
Chapter 9 Raja Vidya Raja Guhya Yoga
Verse 29
Hindi Translation
मैं सब भूतों में समभाव से व्यापक हूँ, न कोई मेरा अप्रिय है और न प्रिय है; परन्तु जो भक्त मुझको प्रेम से भजते हैं, वे मुझमें हैं और मैं भी उनमें प्रत्यक्ष प्रकट हूँ॥२९॥
English Translation
I am equally present in all beings; there is none hateful or dear to Me. They, however, who devoutly worship Me abide in Me; and I too stand revealed in them.
swipe Swipe to navigate
29 / 34