Chapter 9
Raja Vidya Raja Guhya Yoga
Verse 31
Sanskrit
श्रीभ्रं भवति धर्मात्मा शश्वच्छान्तिं निगच्छति । कौन्तेय प्रति जानिहि न मे भक्तः प्रणश्यति ॥ ३१ ॥
Hindi Translation
वह शीघ्र ही धर्मात्मा हो जाता है और सदा रहने वाली परम शान्ति को प्राप्त होता है। हे अर्जुन! तू निश्चयपूर्वक सत्य जान कि मेरा भक्त नष्ट नहीं होता ॥ ३१ ॥
English Translation
Speedily he becomes virtuous and secures lasting peace. Know it for certain, Arjuna, that My devotee never falls.